सड़क जर्जर, कभी भी हो सकती है दुर्घटना
नारायणपुर, संवाद सूत्र। कटिहार-बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर बीस की

कटिहार-बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर बीस की सड़क जर्जर है। जिससे चार पहिया, ट्रै्क्टर और दोपहिया वाहन कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकती है। जिससे आवागमन बाधित हो सकता है। यात्री परेशान रहते हैं। नारायणपुर यार्ड 52 प्वाइंट पर गंदगी का ढेर रहने से यात्री सहित आम ग्रामीण परेशान रहते हैं। स्टेशन प्रबंधक मनोहर मंडल ने बताया कि नारायणपुर की पूर्वी केबिन की सड़क काफी जर्जर है। यार्ड की गंदगी को लेकर वरीय पदाधिकारी सहित अन्य को सूचना देकर कई बार कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। गेट पार होने में समय अधिक लगता है, जिसके कारण ट्रेन देर होती है।
ग्रामीण संजु लोहिया, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार नागर, अनुव्रत शर्मा सहित अन्य ने कहा कि गेट की हालत काफी जर्जर है। जिससे लोगों के साथ बीमार व्यक्ति को अस्पताल जाने, प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य कार्य में काफी परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।