Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईVillagers Suffer from Pothole-Ridden Roads in Semarjhala Aligarh

जर्जर सड़क बनी राहगीरों के लिए मुसीबत

सवायजपुर तहसील के सेमरझाला से आलियापुर, फारिगहना मार्ग पर गड्ढों की भरमार है, जिससे ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हादसों की संभावना बढ़ गई है, लेकिन विभागीय अधिकारी इसकी अनदेखी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 18 Sep 2024 07:30 PM
share Share

सवायजपुर तहसील के सेमरझाला से आलियापुर, फारिगहना मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। इससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अक्सर हादसे भी हो रहे हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी इससे अंजान हैं। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। रूपापुर से फरिगहना गांव तक चार किमी बड़क है। इसमें रूपापुर से सेमरझाला तक रोड मंडी समिति में आता है। ग्रामीणों ने बताया कि इसे देखने वर्षों से कोई नहीं आया। आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर चुटहिल होते हैं। बाकी सेमरझाला से आलियापुर फरिगहना तक दो किमी रोड पीडब्ल्यूडी विभाग के अंडर में है। यहां लगभग तीन माह पूर्व गड्ढा मुक्त सड़क की गयी थी। जबकि ठेकेदार नें गड्डा मुक्त के नाम पर खानापूरी कर दी। अब फिर रोड दुर्दशाग्रस्त होने से फजीहत सरकार की हो रही है। गांव निवासी अरविन्द मिश्रा, गिरीश चंद्र मिश्रा आदि बताते है कि तहसील, थाना जिला मुख्यालय जाने को यह रास्ता लगभग कई गांवों क़ो जोड़ता है। राहगीरों के आने जाने वालों का एक ही सुगम रास्ता है। जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन बना रहता है। ग्रामीण सड़क को गड्डा मुक्त गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करवाने की मांग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें