तीन दिन बाद भी बहाल न हो सकी बिजली व्यवस्था
Hardoi News - हरदोई में तेज आंधी के बाद बिजली पोल नहीं लगाए गए, जिससे मोहल्लेवासियों को बिजली और पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लोग मोबाइल चार्ज नहीं कर पा रहे हैं और हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है।...

हरदोई्र। शुक्रवार की रात आई तेज आंधी के दौरान गिरे बिजली पोल विभाग की ओर से दूसरे दिन भी नहीं लगाए गए। इसके चलते बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिल सकी। मोहल्लेवासियों ने बताया कि कई बार टोल फ्री नम्बर पर देने के बाद भी जिम्मेदार बेखबर नजर आ रहे हैं। खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पानी की सबसे ज्यादा किल्लत हो रही है। यही हाल शहर से जुड़े 33/11 केवी उपकेंद्र धियर महोलिया का है, जहां से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं पहुंच रही है।
शहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम के पीछे भरिगवां रोड स्थित अकोहरा पुरवा में लगभग 100 के करीब घरों की बिजली पिछले दिन से गुल है। इससे लोगों के इनवर्टर डिसचार्ज हो गए हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए भी सबसे बड़ी दिक्कत हो रही है। समरसेबल नहीं चलने से पानी पीने के लिए हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है। गलियों में रात के अंधेरे में अक्सर लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। रात के समय मच्छरों का प्रकोप होने से भी परेशान हैं। पंखा, टीवी, वाशिंग मशीन, फ्री, कूलर शोपीस बने हुए हैं। लेकिन विभागीय अधिकारियों को इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।