Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईPolice Brutality at Anant Chaturdashi Fair Sparks Outrage in Town

पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को घसीटकर पीटा, वीडियो वायरल

कस्बे में अनंत चतुर्दशी मेले के दौरान पुलिस ने युवक को घसीटकर पीटा, जिससे विवाद बढ़ गया। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ। दुकानदारों का कहना है कि पुलिस का गुस्सा निर्दोषों पर उतरा। व्यापार मंडल ने उच्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 18 Sep 2024 07:24 PM
share Share

कस्बे में अनंत चतुर्दशी के मौके पर मंगलवार को मेले का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान नजहाई चौराहा के पास दुकान लगाए बैठे युवक को पुलिसकर्मियों ने घसीटकर पीटना शुरू कर दिया। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कस्बे के दुकानदारों व व्यापारियों की माने तो नजहाई चौराहा के निकट मेले में दो शराबी आपस में विवाद कर रहे थे। उसी दौरान पहुंचे दो सिपाहियों ने उन्हें शान्त कराने का प्रयास किया। दोनों युवकों में एक ने सिपाही के साथ अभद्रता की। जिसकी सूचना थाने में हुई तो इंस्पेक्टर समेत पुलिस बल ने मेले में पहुंचकर दुकानदारों को खदेड़ना शुरू कर दिया। युवक आपस में विवाद कर रहे थे वह मौके से खिसक लिए। पुलिस का गुस्सा अन्य दुकानदारों को झेलना पड़ा। पुलिस की पिटाई से घायल दुकानदार पारुल कश्यप को व्यापारी सीएचसी ले गए, बड़ी संख्या में इकट्ठा लोग थाने की ओर चल दिए। भीड़ देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए।

व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुयश गुप्ता सहित कमेटी के लोगों ने भीड़ को समझा बुझाकर उच्च अधिकारियों सहित व्यापार मंडल के शीर्ष पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। व्यापारियों का कहना है कि जिन युवकों ने पुलिस के साथ अभद्रता की उनके विरुद्ध कार्रवाई जायज थी। पुलिस द्वारा अचानक निर्दोषों पर लाठीचार्ज अति निन्दनीय है। थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर बुधवार को सीओ कार्यालय में बयान दर्ज कराए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें