शौचालय आवेदन का सत्यापन न करने पर 139 सचिवों को नोटिस
Hardoi News - हरदोई में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 69 हजार से अधिक आवेदनों का सत्यापन न करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने 139 ग्राम पंचायत एवं विकास अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। अधिकारी ने...

हरदोई। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए आवेदन करने वाले 69 हजार से अधिक आवेदकों का सत्यापन न करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने 139 ग्राम पंचायत एवं विकास अधिकारियों को नोटिस एवं चेतावनी जारी की है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया जनपद में 69 हजार से अधिक लोगों ने शौचालय निर्माण के लिए सहायता राशि दिलवाए जाने के लिए आवेदन किए हैं। इन सभी आवेदनों का सत्यापन किया जाना था, परंतु कई बार निर्देश जारी किए जाने के बाद भी शौचालय के आवेदकों की पात्रता का सत्यापन नहीं किया गया है। ऐसे में प्रत्येक विकास खंड की उन दस ग्राम पंचायतों के सचिवों को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया गया हैं, जहां सर्वाधिक सत्यापन लंबित हैं।
बताया अलग अलग विकास खंडों की 190 ग्राम पंचायतों में तैनात 139 ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी कार्रवाई के दायरे में आए हैं। इन सभी को लगभग 38 हजार शौचालयों का सत्यापन करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।