Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Tehsil Administration Clears Illegal Occupations Restores Agricultural Access for Farmers

अवैध कब्जे में घिरा चकमार्ग हुआ मुक्त, किसान लगाते आ रहे थे गुहार

-एसडीएम की मौजूदगी में तहसील प्रशासन ने की कार्रवाईकार्रवाई -किसानों को झेलनी पड़ रही थी भारी दिक्कत -खेतों में ट्रैक्टर और बुग्गी ले जाना नहीं हो पा

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 19 Sep 2024 05:37 PM
share Share

। किसानों के लिए बड़ी सिरदर्दी साबित हो रहे अवैध कब्जों को हटवाकर तहसील प्रशासन ने चकमार्ग को मुक्त कराने की कार्रवाई की। गढ़ क्षेत्र के गांव हैदरपुर के जंगल में बने सरकारी चकमार्ग पर कुछ दबंग लोगों ने अवैध ढंग में कब्जा किया हुआ था, जिसके कारण आसपास में खेती करने वाले किसानों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा था। खेतों में ट्रैक्टर और बुग्गी जानी संभव न होने से पीडि़त किसान काफी दिनों से चकमार्ग को अवैध कब्जों से मुक्त कराने की गुहार लगाते आ रहे थे। जिनका संज्ञान लेते हुए एसडीएम साक्षी शर्मा गुरुवार की दोपहर में तहसील स्तरीय टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंच गईं। जहां पैमाइश कराने के उपरांत अवैध कब्जों को हटवाकर चकमार्ग को मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। एसडीएम ने बताया कि आसपास के किसानों द्वारा की जा रहीं शिकायतों के आधार पर अवैध कब्जे हटवाकर चकमार्ग को मुक्त कराते हुए भविष्य में कब्जा करने का कोई प्रयास करने वालों की कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें