Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़SSV PG College UG Admissions Full Only Self-Finance B Com Seats Available

एसएसवी कॉलेज में यूजी कक्षाओं की सीटें फुल

-सेल्फ फाइनेंस बीकॉम में सीटें बची बीएससी बायो, मैथ की सीटें भरी गईं फोटो संख्या-36 नंबर हापुड़, संवाददाता। एसएसवी पीजी कॉलेज में यूजी कक्षाओं की सीटे

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 14 Sep 2024 05:39 PM
share Share

एसएसवी पीजी कॉलेज में यूजी कक्षाओं की सीटें फुल हो गई हैं। सिर्फ सेल्फ फाइनेंस बीकॉम में कुछ सीटें बची हैं। सभी कक्षाओं में सीटें मेरिट लिस्ट के आधार पर भरी गई हैं।

सीसीएसयू से जुड़े डिग्री कॉलेजों में इन दिनों प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। यहां शहर के प्रमुख को एजुकेशन एसएसवी पीजी कॉलेज में छात्र छात्राओं के प्रवेश चल रहे हैं। अब यहां यूजी कक्षाओं की सीटें फुल हो गई हैं। महाविद्यालय में बीए में 638, बीकॉम में 320, बीएससी बायो में 85 और बीएससी मैथ में 180 सीटें हैं। सीटें फुल होने के कारण यूजी कक्षाओं में एडमिशन की प्रक्रिया बंद हो गई है। यहां यूजी सेल्फ फाईनेंस में 80 सीटें हैं। इनमें 30 एडमिशन अभी तक हुए हैं। 50 सीटें सेल्फ फाइनेंस की अभी खाली हैं। विवि के नियमों के तहत सीटें भरी जाएंगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि यूजी कक्षाओं की सीटें फुल हो गई हैं। मेरिट लिस्ट के आधार पर सीटें भरी गई हैं। एडमिशन के दौरान छात्र छात्राओं को कोई परेशानी नहीं हो सके, इसका पूरा ध्यान रखा गया।

-हर साल प्रवेश के लिए मारामारी

हापुड़। एसएसवी कॉलेज में हर साल यूजी कक्षाओं में एडमिशन के लिए मारामारी मचती है। इस साल भी सबसे पहले एसएसवी कॉलेज में यूजी की सीटें फुल हुई हैं।

-25 प्रतिशत सीटें बढ़ी

हापुड़। विवि ने छात्र छात्राओं की परेशानी को देखते हुए कॉलेजों की 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाई गई थी। जिससे स्टूडेंट्स को कुछ राहत मिली थी।

-पीजी कक्षाओं के हुए दाखिले

हापुड़। एसएसवी पीजी कॉलेज और एकेपी कॉलेज में पीजी की दूसरी ओपन मेरिट लिस्ट शनिवार को जारी हो गई। जिसके बाद कॉलेजों में एडमिशन शुरू किए गए। दोनों कॉलेजों में 10 से अधिक दाखिले हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें