Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Raid Exposes Fraud in Sweet Shops Two Shops Penalized for Weighing Scam

छापामारी में सामने आई घटतौली की सच्चाई, बाट माप विभाग ने की छापामारी

-बाट माप विभाग ने गंगानगरी में की छापामारी दो दुकानों का किया गया चालान -मिठाई के साथ डिब्बों को भी तोला जा रहा था -खाली और भरे हुए डिब्बे भी कब्जे मे

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 19 Sep 2024 05:36 PM
share Share

बाट माप विभाग की छापामारी में घटतौली का खेल पकड़ में आने पर दो दुकानों के चालान करते हुए नमूने के तौर पर जांच के लिए भरे और खाली डिब्बे कब्जे में लिए गए। वरिष्ठ निरीक्षक सतेंद्र कुमार उत्तम के नेतृत्व में गुरुवार की दोपहर बाद बाट एवं माप विभाग की टीम ब्रजघाट गंगानगरी में पहुंची। जिसने तीन दुकानों पर छापामारी करते हुए बारीकी से जांच पड़ताल की, तो गंगानगरी में चल रहा श्रद्धालुओं समेत स्थानीय लोगों को चूना लगाने से जुड़ा घटतौली का खेल पकड़ में आ गया। वरिष्ठ बाट एवं माप निरीक्षक सतेंद्र कुमार उत्तम ने बताया कि ब्रजघाट गंगानगरी में तीन दुकानों का औचक ढंग में निरीक्षण किया गया। जिसमें मिठाई की दो नामी गिरामी दुकानों पर चल रहे घटतौली के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। तीन में से दो दुकानोंं पर मिठाई के साथ काफी वजनी डिब्बों को भी तौलते हुए ग्राहकों को सीधे तौर पर चूना लगाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों दुकानों का चालान करते हुए एक एक भरा हुआ और एक एक खाली डिब्बा नमूने के तौर पर जब्त कर लिया गया है। बाट एवं माप विभाग की छापामारी में घटतौली के इस गोरखधंधे की पोल खुलने पर संबंधित व्यापारियों द्वारा अपना बचाव करने को हरसंभव प्रयास भी किए गए, परंतु वरिष्ठ निरीक्षक के अडिय़ल रवैये के चलते उनकी एक भी नहीं चल पाई और उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें