आम के हरे भरे फलदार पेड़ काट दिए गए
Hapur News - निरंकुशता-बहादुरगढ़ में काटे गए पेड़ की लकड़ी आरा मशीन में मिली -लकड़ी कब्जे में लेकर टाल को कर दिया गया सीज फोटो नंबर 203 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। आ

आम के हरे भरे पेड़ को अवैध ढंग में काटकर बेची गई लकड़ी को बरामद करने में पुलिस और वन टीम को कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बहादुरगढ़ क्षेत्र के जंगल को वेस्टर्न यूपी में मैंगो बैल्ट के रूप में ख्याति हासिल है। यहां पैदा होने वाले विभिन्न प्रजाति के आम देश के विभिन्न राज्यों समेत विदेशों तक निर्यात होते हैं। परंतु इसके दायरा बढऩे की बजाए लकड़ी माफिया के सक्रिय होने से आम के हरे भरे फलदार बागों का रकबा बड़ी तेजी के साथ घटता जा रहा है। क्योंकि शासन स्तर से सख्ती के साथ रोक लगी होने के बाद भी प्रतिबंधित पेड़ों के अवैध कटान का गोरखधंधा थम नहीं पा रहा है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई के जंगल में आम के पेड़अवैध ढंग में काटे जाने की भनक लगते ही वन विभाग की टीम हरकत में आ गई। जो आनन फानन में गढ़ पुलिस को साथ लेकर गांव अठसैनी में पहुंच गई। जहां संचाालित हो रहीं कई आरा मशीनों पर घंटों तक बड़ी बारीकी के साथ खोजबीन की गई। एक आरा मशीन पर आम के हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ की लकड़ी पड़ी हुई मिल गई, जिसे कब्जे में लेकर वन टीम ने आरा मशीन संचालक को लकड़ी से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। परंतु आरा मशीन संचालक दस्तावेज लाने की बात कहते हुए मौका पाकर वहां से रफूचक्कर हो गया। काफी देर तक प्रतीक्षा करने के बाद भी जब आरा मशीन संचालक हत्थे नहीं चढ़ पाया तो संबंधित आरा मशीन को सीज कर दिया गया। वन रेंजर करणसिंह ने बताया कि आम के प्रतिबंधित हरे भरे फलदार पेड़ की लकड़ी बरामद होने पर गांव अठसैनी में इंसाफ अली की आरा मशीन को सीज करते हुए विभागीय स्तर से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान डिप्टी रेंजर जोगराज सिंह, वन दरोगा शबाबुल हसन, सोनू कुमार समेत पुलिस टीम भी मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।