Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Loan Dispute Leads to Attempted Murder in Hapur Five Accused Arrested

दवाईयों के व्यापार के बहाने 37 लाख की ठगी

रुपये वापस मांगने पर किया जान लेवा हमला परिजन से भी की मारपीट न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 19 Sep 2024 05:33 PM
share Share

कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने दवाईयों का व्यापार करने के लिए 37 लाख रुपये उधार लिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के साथ तमंचे के बल पर मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। भाई और पिता उसे बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। अब न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। नगर के मोहल्ला काजीवाडा निकट काली मस्जिद निवासी सुहैल ने यहां के एक अदालत में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी सुहैल हाल निवासी मोहल्ला निवाजीपुरा थाना हापुड़ नगर से घनिष्ठ दोस्ती थी। आरोपी सुहैल ने फार्मा का कोर्स करने व दवाईयों का व्यापार करने की उससे बात कही। आरोपी ने उससे इस व्यापार में रुपये लगाने व मुनाफा का पांच प्रतिशत हर महीने उसे देने का विश्वास दिलाया। आरोपी की बातों पर विश्वास कर उसने 24 मार्च 2022 को एक तहरीर स्टांप पर टाइप कराकर उसने आरोपी को एक लाख रुपये नगद दे दिए। इस तरह आरोपी ने वर्ष 2022 में उससे लगभग 28 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद उसने आरोपी को एक बार पांच लाख ऑनलाइन भी कर दिया। अब आरोपी पर उसके 33 लाख और मुनाफे के लगभग 4.49 लाख रुपये मिलाकर कुल 37.49 लाख रुपये हो गए। रुपये मांगने पर आरोपी ने उसे रुपये देने से स्पष्ट इंकार कर दिया। उसने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। इस पर 28 जुलाई 2024 की रात लगभग आठ बजे आरोपी सुहैल अपने साथी कुद्दूस, शोएब , आसिफ चौधरी , फैजान आदि उसके घर में जबरन घुस आए और तमंचे की बल पर पिटाई कर गला दबाते हुए उसे जान से मारने का प्रयास किया। इतना ही नहीं बचाव करने आए उसके पिता व भाई को भी आरोपियों ने जमकर पीटा। इसके बाद आरोपी पुलिस कार्रवाई करने पर गाली गलौज कर उसे व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीडि़त ने पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश चौहान ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें