Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Indian Workers Union Protests for Increased Minimum Pension under EPS 1995

मासिक पेंशन में बढ़ोत्तरी की भारतीय मजदूर संघ ने की मांग

- जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर पीएम को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 19 Sep 2024 05:34 PM
share Share

भारतीय मजदूर संघ हापुड़ ने कर्मचारी पेंशन स्कीम(ईपीएस) 1995 के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन में बढ़ोत्तरी के लिए गुरूवार को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा।

जिला मंत्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में कर्मचारी पेंशन स्कीम(ईपीएस) 1995 के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन एक हजार रूपए एक सितंबर-2014 से प्रभावशील है। इस दस वर्षो में महंगाई काफी बढ़ गई है, इस कारण न्यूनतम मासिक पेंशन एवज में मिलने वाली राशि का वास्तिव मूल्य आज की तिथि से अत्यंत अल्प हो चुकी है। इसलिए मासिक पेंशन में बढ़ोत्तरी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसलिए एक दिवसीय धरना कर सरकार का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया गया है। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें