Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Farmers Demand New Sugar Mills as Payment Delays Erode Trust in Local Mills

अटका भुगतान: किसान बदलना चाह रहे हैं शुगर मिल

-गन्ना समितियों की बैठक में गन्ना क्रय केंद्रों के लिए आए 34 प्रस्ताव अटका भुगतान: किसान बदलना चाह रहे हैं शुगर मिल

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 19 Sep 2024 05:35 PM
share Share

गन्ना भुगतान और उठान से परेशान होकर अब जिले की दोनों शुगर मिलों से किसानों का मोह भंग होना शुरू हो गया है। सिंभावली शुगर मिल ग्रुप को लेकर कर्ज एवं अन्य चल रही दिक्कतों का असर आना शुरू हो गया है। जिसको लेकर जिले के किसानों ने अपने गांवों में अन्य जिलों की शुगर मिलों के क्रय केंद्र लगवाए जाने की मांग को जोर देना शुरू कर दिया है। किसान नेता गन्ना चुनाव से पहले क्रय केंद्र बदलवाने के लिए अपने क्षेत्र के विधायकों से लैटर लिखवाने में जुटे हैं।

जनपद के काफी किसानों ने सिंभावली-ब्रजनाथपुर चीनी मिल को गन्ना न देने का निर्णय लिया है। गन्ना समिति के सचिवों को ज्ञापन देकर, मवाना, चंदनपुर, असमौली, साबितगढ़, अनामिका चीनी मिल के केंद्र गांव में खोलने की मांग उठाई है। समिति सचिव अब किसानों की मांग का प्रस्ताव बनाकर, जिला गन्ना अधिकारी को भेजेंगे जिसके बाद गन्ना विभाग कार्यालय से प्रस्ताव आयुक्त को भेज दिया जाएगा। इसके अलावा हापुड़ गन्ना समिति के भी कई गांवों से किसानों ने दूसरे मिलों का केंद्र दिलाने की मांग उठाई है।

जिले में इस साल 42 हजार हेक्टेयर से भी ज्यादा रकबे में गन्ना खड़ा हुआ है। चीनी मिलों के गन्ना भुगतान में देरी के कारण किसानों का मोह इस फसल से नहीं ब्लकि अब जिले की दोनों मिलों से टूट रहा है। किसानों में आक्रोश पनपने लगा है। अगले महीने में केंद्र निर्धारण का कार्य किया जाएगा। जिसको लेकर किसानों से भी उनकी राय मांगी जा रही है।

सिंभावली चीनी मिल से जुड़े कई गांवों के किसानों ने अब मिल को गन्ना देने से इनकार किया है। गन्ना समितियों में ज्ञापन देकर दूसरे जनपदों के चीनी मिलों के केंद्र गांवों में लगवाने की मांग उठानी शुरू कर दी है।

वार्षिक बैठक में 34 प्रस्ताव---

बता दें कि 18 सितंबर को जिला गन्ना कार्यालय में तीनों समितियों की वार्षिक बैठक का भी आयोजन किया गया है। जिसमें सचिव समेत अन्य गन्ना सदस्यों से भी भाग लिया है। बैठक में हापुड़ सोसायटी के पांच प्रस्ताव समेत कुल 34 प्रस्ताव आए हैं। जिनकी रिपोर्ट जिला गन्ना अधिकारी को भेजी जाएगी, जिसके बाद शासन को भेज दी जाएगी। जिसमें अधिकतर गन्ना क्रय केंद्र बदलवाने की मांग की गई है। जिले के गांवों में दूसरेजिलों की शुगर मिल के क्रय केंद्र लगवाने की मांग उठ रही है।

गन्ना आयुक्त को भेजे जाएंगे प्रस्ताव--

बैठक में 34 प्रस्ताव आए हैं। जिसमें कुछ प्रस्ताव मिल हक में भी है। इसके अलावा गन्ना क्रय केंद्र गांवों में दूसरे जिले की मिल के क्रय केंद्र लगवाने के प्रस्ताव भी है। जिनकी रिपोर्ट बनाकर डीसीओ को भेजी जाएगी।

मनोज कुमार सचिव गन्ना समिति हापुड़।

--18 सितंबर में बैठक हुई थी, उसमें आए प्रस्ताव की रिपोर्ट मेरे पास आएगी जिसको मैं शासन को भेजूंगी। गन्ना क्रय बदलवाने की मांग अकस्र किसानों की आती रहती है।

सना अफरीन जिला गन्ना अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें