नाले में तेज विस्फोट होने से मचा हडक़ंप
Hapur News - -बैंक शाखा के पास से आ जा रहे राहगीरों में मच गई भगदड़ -बैंक शाखा के पास से आ जा रहे राहगीरों में मच गई भगदड़-बैंक शाखा के पास से आ जा रहे राहगीरों मे

बैंक शाखा के पास नाले में विस्फोट होने से हडक़ंप मचने के साथ ही आसपास में मौजूद लोगों समेत राहगीरों में भगदड़ मच गई। सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर के पास पुराने नेशनल हाईवे पर राजा मार्केट में स्थित केनरा बैंक शाखा के सामने शनिवार की सुबह नाले में अचानक विस्फोट हो गया। जिसकी तेज आवाज से हडक़ंप मचने के साथ ही आसपास में मौजूद लोगों समेत राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। बैंक मैनेजर रोशन कुमार, आदित्य कुमार, दयाल सिंह, प्रिंस, अवनीश कुमार गोयल, लाल मोहम्मद, इंसाफ अली, असद खान जुनैद अली, अवनीश गोयल, लाल मोहम्मद का कहना है कि बैंक शाखा के सामने ग्राम पंचायत के नाले में अचानक तेज आवाज में विस्फोट होने से हर तरफ दहशत फैल गई। बेहद तेज आवाज होने से बैंक स्टाफ समेत राहगीरों के भी होश उड़ गए। इस दौरान हाइवे से होकर आ जा रहे राहगीर भी किसी अनहोनी की आशंका से बुरी तरह कांप गए। सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि इस संबंध में फिलहाल उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है, परंतु अब पूरे मामले की जांच कराकर सच्चाई सामने आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।