डॉ.अम्बेडकर ने आदर्श समाज की स्थापना के लिए कार्य किए:डॉ सतीराम
Hapur News - फोटो संख्या.........18 नंबरतहत सेवा पखवाड़े के अंतर्गत महिला सशक्तीकरण विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्थान के निदेशक डॉ.सतीराम सिंह ने कहा कि डॉ.अम

इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन एण्ड मैनेजमेन्ट जरोठी में डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती उत्सव के तहत सेवा पखवाड़े के अंतर्गत महिला सशक्तीकरण विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।
संस्थान के निदेशक डॉ.सतीराम सिंह ने कहा कि डॉ.अम्बेडकर ने आदर्श समाज की स्थापना के लिए कार्य किए। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए संविधान में प्रावधान किए। उनका मानना था कि अच्छा समाज बनाना है तो प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। प्रबन्धन पदाधिकारी डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ विपिन गुप्ता एवं दीपक बाबू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के कारण महिलाओं की स्थिति में सकारात्मक बदलाव हुए हैं। महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत कानून बनाए गए हैं। इस दौरान भारती गुप्ता, मंजु सिंह, मंगलसैन गुप्ता, डॉ.विनिता शर्मा, सचिन त्यागी, निधि सिंह, प्रीति गुप्ता, विक्रम सिंह, दिव्या सिद्धू, मिथलेश भाष्कर, अनुज शर्मा, सलोनी शर्मा, दिव्या शुक्ला और स्वाति गर्ग मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।