Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Electricity Officer Harassed on WhatsApp Group Police File Case Against Two Accused

एसडीओ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, दो पर एफआईआर

कोतवाली हापुड़ नगर में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाच शुरू की हापुड़ संवाददाता। वाट्सएप ग्रुप पर दो लोगों द्वारा आवास विकास कालोनी स्थित विद्युत विद्युत

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 17 Sep 2024 06:02 PM
share Share

वाट्सएप ग्रुप पर दो लोगों द्वारा आवास विकास कालोनी स्थित विद्युत विद्युत वितरण उपखंड तृतीय पर तैनात उपखंड अधिकारी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस मामले में उपखंड अधिकारी तृतीय की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली हापुड़ नगर में दर्ज कराए गए मुकदमें में जिला मेरठ के थाना इंचौली के गांव गाजीपुर निवासी देवेंद्र यादव ने बताया वह हापुड़ में आवास विकास कालोनी स्थित विद्युत विद्युत वितरण उपखंड तृतीय पर उपखंड अधिकारी के पद पर तैनात हैं। जिला मेरठ के रोेहटा रोड निवासी नरेश शर्मा व गाजियाबाद के लोनी निवासी युनुस सैफी ने एक समाचार पत्र के नाम से एक वाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है। ग्रुप पर आरोपियों ने उन्हें भी जोड़ा हुआ है। आरोपी विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से झूठ व भ्रामक व खबरों को ग्रुप पर प्रसारित करते हैं। 15 सितंबर नरेश शर्मा द्वारा वाट्सएप ग्रुप पर उपभोक्ता से रुपए मांगने का आडियो रिकार्डिंग वायरल हुआ। जिसको उन्होंने अपने मोबाइल में सेव कर लिया। मामले की जानकारी पर आरोपियों ने उनके व जनपद के एक वरिष्ठ अधिकारी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी ग्रुप पर की। गाली गलौज के साथ धमकी भरे शब्द भी ग्रुप पर लिखे। जिसके बाद वह मानसिक तनाव में आ गए। घटना के बाद से वह विभागीय कार्य करने में भी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्हें दोनों आरोपियों से जानमाल का खतरा है। वह पीड़ित पर फर्जी मुकदमा भी दर्ज भी करा सकते हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें