Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Bhakiyu Tikait Protests Continue in Hapur Mahapanchayat Scheduled on September 28

थाना हापुड़ देहात में 28 को होगी भाकियू टिकैत की महापंचायत

थाना परिसर में पांचवें दिन भी रहा धरना जारी तीन हापुड़ संवाददाता। भाकियू टिकैत का थाना हापुड़ देहात पर पांचवे दिन भी धरना जारी रहा । निर्णय लिया गया कि अ

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 19 Sep 2024 05:35 PM
share Share

भाकियू टिकैत का थाना हापुड़ देहात पर पांचवे दिन भी धरना जारी रहा । निर्णय लिया गया कि अगर मांग पूरी नहीं होती 28 सितंबर को थाने में महापंचायत हुआ। थाना हापुड़ देहात में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होती तो 28 सितंबर को थाने में महापंचायत होगी। जिसमें बड़ी संख्या में भाकियू के कार्यकर्ता और किसान भाग लेंगे। भाकियू युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने कहा कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का उक्त लोगों से विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता कर फायरिंग कर दी। जिसमें वह बाल बाल बच गए इसलिए वह थाने पहुंचे और अपने भाकियू टिकैत कार्यकर्ता बुलाकर कानूनी कार्यवाही की मांग कर धरने पर बैठ गए।

भाकियू मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी ने कहा कि अगर जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नही की गई तो थाना परिसर में किसान अपने पशु लाकर बांधने शुरू कर देंगे साथ ही भूसा भी लाकर भरा जाएगा। भाकियू महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष बबली त्यागी ने कहा कि अगर प्रशासन ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उनकी मांग पूरी नही की तो महिलाएं थाना परिसर में ही खाना बनाना और पशुओं के गोबर के उपले भी पाथने भी शुरू कर देंगी।

धरने में महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, जिला उपाध्यक्ष पूनम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कल्पना देवी, जिला महासचिव ममता शर्मा, रोशनी सैफी, कमर फातिमा, सरिता देवी, राजबीरी देवी, शकीना खान, जिला प्रवक्ता कुवँर खुशनूद, मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, कुलदीप राठी, मनिंदर, प्रेमवीर सिंह, मोनू भटेल शेर चौधरी, रोहित, हिमांशु, प्रिंस रसूलपुर, जिला संरक्षक पी के वर्मा, जिला उपाध्यक्ष चौधरी जन्म सिंह धनवीर शास्त्री, डॉक्टर मतलूब, नोशाद अली समेत मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें