हापुड़ की आरोही के कथक नृत्य की कई राज्यों में धूम
Hapur News - -----अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस दम पर मिला सम्मान फोटो संख्या.......38 नंबर हापुड़, संवाददाता। हापुड़ की आरोही तिवारी के नृत्य की कई राज्यों में

हापुड़ की आरोही तिवारी के नृत्य की कई राज्यों में धूम है। उन्हें बेहतर नृत्य के दम पर कई राज्यों में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मान मिला। स्थानीय स्तर पर भी सम्मान मिल चुके हैं।
आरोही बताती हैं कि उनका यह सफर बहुत ही कम उम्र में शुरू हुआ। जब मैं मात्र पांच वर्ष की थी, तब पहली बार कथक के चरणों की ताल ने मेरे मन को स्पर्श किया। तब शायद यह नहीं जानती थी कि यह शौक एक दिन मेरा जुनून और पहचान बन जाएगा। समय के साथ उनकी साधना गहराती गई और कथक उनकी आत्मा का हिस्सा बन गया। उन्होंने अपने जीवन में अनेक प्रतिष्ठित मंचों पर कथक प्रस्तुत किया है। न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी। कथक में उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष भी कथक प्रदर्शन करने का अवसर मिला। आरोही कहती हैं कि प्रतिभा तो होती है, लेकिन उसे निखारने के लिए निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास चाहिए। सफर अभी खत्म नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।