Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरWild Animals Attack Over 30 Sheep Killed in Madhya Pradesh Village

हमीरपुर में लकड़बग्घों ने हमलाकर में 40 भेड़ों को मार डाला, गांव में दहशत

हमीरपुर के पाटनपुर गांव में शनिवार रात जंगली जानवरों ने पशुबाड़े में हमला कर तीन दर्जन से अधिक भेड़ों को मार डाला। घटना से गांव में दहशत फैल गई है। भेड़ों के शव पशुबाड़े और आसपास के जंगल में मिले हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSun, 15 Sep 2024 04:35 AM
share Share

हमीरपुर। मौदहा तहसील के पाटनपुर गांव में शनिवार रात पशुबाड़े में जंगली जानवरों के झुंड ने हमला कर तीन दर्जन से अधिक भेड़ों को मार डाला। कुछ भेड़ें गंभीर रूप से घायल हुई हैं। सुबह बाड़े की तरफ जाते समय पशुपालक को रास्ते में कई भेड़ें मरी हुई मिली। उसने जैसे ही पशुबाड़े का फाटक खोला अंदर का नजारा देखकर चीख पड़ा। पशुबाड़े के अंदर, बाहर और जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते में भेड़ों के शव बिखरे पड़े थे। भेड़ों के 10 बच्चे लापता हैं और दो बच्चों के शव मौके पर मिले हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जंगली जानवरों के पैरों के निशान की जांच कर वन विभाग ने लकड़बग्घों के हमले की पुष्टि की है, जो कि झुंड में आए थे। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई।

मौदहा तहसील का पाटनपुर गांव बीहड़ इलाके में बसा है। आसपास जंगल है। गांव निवासी रामनारायण पाल का गांव के बाहर पशुबाड़ा है, जिसमें उसने भेड़ों को पाल रखा है। इस बाड़े में 60 से 70 भेड़े थीं। रामनारायण के पुत्र जयवीर और शिववीर पशुबाड़े की देखरेख करते हैं। कल रात तक पशु पालक ने सभी भेड़ों को चारा-पानी कराने के बाद बाड़े में सही सलामत बंद कर दिया। इसके बाद देर रात जो कुछ हुआ उसका नजारा सुबह देखकर पशुपालक के साथ-साथ ग्रामीण दंग रह गए।

रविवार की सुबह रामनारायण जब पशुबाड़े की तरफ आ रहा था, तभी उसे रास्ते में भेड़ों के शव मिलने शुरू हो गए। इसके बाद जब उसने पशुबाड़े का मुख्य फाटक खोला तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गया। पशुबाड़े के अंदर भेड़ों के शव बिखरे पड़े थे। सभी की गर्दन में जंगली जानवरों के दांत के निशान बने थे। इस खबर से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। इसके बाद आसपास के इलाके में ग्रामीणों ने भेड़ों की खोजबीन की तो उन्हें जंगल के रास्ते में भी भेड़ों के शव मिले। पशुपालक के अनुसार करीब तीन दर्जन के आसपास भेड़ों की मौत हुई है। इसके अलावा भेड़ों के 12 बच्चों में से दो के शव मिले हैं और दस लापता हैं। कई भेड़े गंभीर रूप से घायल हैं। जंगली जानवर के हमले में इतनी बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत की खबर मिलते ही मौदहा वन रेंज के वन दरोगा तौहीद अहमद, लखन सिंह, वन रक्षक पुष्पेंद्र और चेनमैन आजाद की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम ने पदचिन्ह से प्रथम दृष्टि लकड़बग्घा के हमले की पुष्टि की है। टीम घटना स्थल पर छानबीन करने में लगी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें