Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरSearch for Killer Hyenas After 26 Sheep Killed in Hamirpur

हमीरपुर में रात भर होती रही लकड़बग्घों की तलाश, नहीं मिला सुराग

हमीरपुर में एक घटना में लकड़बग्घों ने 26 भेड़ों को मार डाला। घटना के बाद वन विभाग की टीमें रातभर खोज में जुटी रहीं। मौदहा वन रेंज के पाटनपुर गांव में यह हमला हुआ था, जिसमें चार भेड़ें गंभीर रूप से घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 16 Sep 2024 04:08 AM
share Share

हमीरपुर। पशुबाड़े में घुसकर 26 भेड़ों को मार डालने वाले खूनी लकड़बग्घों की खोज में रात भर वन विभाग की टीमें जुटी रही। देर रात चित्रकूटधाम मंडल के वन संरक्षक मनोज कुमार शुक्ला ने भी घटना स्थल और खोज में लगी टीमों का जायजा लिया। पशु चिकित्सकों की टीमों ने सभी मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया है। अभी तक लकड़बग्घों की कोई लोकेशन नहीं मिली है। ग्रामीणों में व्याप्त दहशत भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। मौदहा वन रेंज के पाटनपुर गांव में रविवार को तड़के तीन बजे के आसपास लकड़बग्घों के झुंड ने गांव के रामनारायण पाल के पशुबाड़े में हमला करके 26 भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया था। चार को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके अलावा भेड़ों के दस बच्चे हमले के बाद से गायब हैं। जिनके लकड़बग्घों का निवाला बनने की आशंका जताई जा रही है।

इस घटना ने बीहड़ के गांव में दहशत पैदा कर दी। वन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ रविवार की शाम मंडलायुक्त, डीआईजी ने भी डीएम-एसपी के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। वन विभाग की टीम कल से ही लकड़बग्घों की खोज में लगी हुई है। प्रभागीय वनाधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि कल रात में एक पांच सदस्यीय टीम वन क्षेत्राधिकारी एसके त्रिपाठी की अगुवाई में लकड़बग्घों की खोज में लगी रही। दूसरी टीम को गांव की निगरानी में लगाया है। अभी तक लकड़बग्घों की कोई लोकेशन नहीं मिली है। गांव में पिंजरे के साथ ही कुछ स्थानों पर जाल लगाए गए हैं। देर रात चित्रकूटधाम मंडल के वन संरक्षक मनोज कुमार शुक्ला भी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की विस्तार से जानकारी लेने के साथ ही खोजबीन में लगी टीमों से बातचीत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें