Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरHigh-Tension Line Controversy Resolved MLA Assures Residents of Emiliya Thok

बस्ती से नहीं गुजरेगी हाईटेंशन बिजली लाइन

भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे के इमिलिया थोक में वार्ड नंबर दो मेंका भी आरोप लगाया था। इस खबर को आपके अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता के साथ प्रकाशि

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरThu, 19 Sep 2024 01:10 PM
share Share

भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे के इमिलिया थोक में वार्ड नंबर दो में घनी आबादी के बीच से हाईटेंशन लाइन निकाले जाने को लेकर कल हुए विवाद के बाद गुरुवार को सदर विधायक बस्ती पहुंचे। उन्होंने यहां के बाशिंदों को आश्वस्त किया है कि बस्ती के बीच से लाइन नहीं बनेगी। इसके लिए वह विद्युत विभाग के आला अफसरों से वार्ता करके समस्या का समाधान निकालेंगे। इससे लोगों ने राहत महसूस की है।

बुधवार को इमिलिया थोक के वार्ड नंबर दो में बस्ती के बीच से हाईटेंशन लाइन निकाले जाने पर महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा था। एसडीओ विद्युत एमपी सिंह के ऊपर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया था। इस खबर को आपके अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। खबर के प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति ने इमिलिया थोक पहुंचकर लोगों की समस्या सुनी और आश्वस्त किया है कि बस्ती के बीच से हाईटेंशन लाइन किसी भी दशा में नहीं बनाई जाएगी। इसके लिए वह विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता करके समस्या का समाधान कराएंगे। विधायक के आश्वासन पर लोगों ने राहत की सांस ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें