Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुर35th Provincial Sports Competition in Hamirpur Athletic Events Conclude with Winners Announced

फर्राटा दौड़ में कन्नौज के रितांशु और बांदा की मयूरी विजेता

हमीरपुर, संवाददाता। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के तत्वावधान में राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 16 Sep 2024 12:01 PM
share Share

हमीरपुर, संवाददाता। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के तत्वावधान में राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 35वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रकार की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुई। कल 16 सितंबर को इस प्रतियोगिता का समापन होगा।

सोमवार को हुई 400 मीटर बाल वर्ग की दौड़ में नैंसी राजपूत और सोनू फतेहपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ किशोर वर्ग में रितांशु भदौरिया कन्नौज और मयूरी बांदा प्रथम, 1500 मीटर दौड़ किशोर वर्ग जितेश कन्नौज और रोशनी देवी जालौन प्रथम, 1500 मीटर दौड़ तरुण वर्ग में उत्कर्ष गुप्ता हमीरपुर और प्राची राजपूत झांसी प्रथम स्थान पर रही। चक्का फेंक बाल वर्ग में ऋषभ दिबियापुर और यहीं की वैष्णवी प्रथम, त्रिकूद में संध्या झांसी प्रथम, गोला फेंक में रामजी दिबियापुर, अंजली बांदा प्रथम, गोला फेंक किशोर वर्ग में अमन कुमार कन्नौज और नंदनी दिबियापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

झांसी के पांच एथलीट व्यक्तिगत चैंपियन बने

अलग-अलग वर्गों में व्यक्तिगत चैंपियन भी घोषित किए गए। शिशु वर्ग में विक्की राजपूत झांसी, छाया यादव झांसी, बालवर्ग में अभिमान सिंह हमीरपुर, नैंसी राजपूत झांसी, किशोर वर्ग में रितांशु कन्नौज तथा तरुण वर्ग में प्राची झांसी एवं आनंद झांसी चैंपियन बने। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में खेल प्रशिक्षक प्रभाकांत त्रिपाठी मोंठ, कुलदीप राठ, अमर सिंह हमीरपुर, घनश्याम शुक्ला बांदा, संतोष कुमार चिरगांव, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, जितेंद्र त्रिपाठी कन्नौज, सुधीर दीक्षित कानपुर, जनककिशोर त्रिवेदी चिरगांव, महेश सिंह चौहान फतेहपुर, रामकुमार कन्नौज, ऋषि शुक्ला दिबियापुर, सुभाष तिर्वा, अमरनाथ मिश्रा बांदा, उमा, निकिता ने निभाई।

विजेताओं को अतिथियों ने मेडल पहनाए

विजयी प्रतिभागियों को कानपुर प्रांत के प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र तथा संभाग निरीक्षक शिवकरण व अजय दुबे तथा शिव सिंह सेवा प्रमुख व मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी चिरगांव ने किया।

आज होगा प्रतियोगिता का समापन

विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ला ने बताया कि कल 17 सितंबर को सुबह 10.30 से समापन समारोह केशव भवन के वंदना सभागार में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें