Groom found working as labourers at MGNREGA site on his wedding day screenshot photo also goes viral गड़बड़झाला: शादी के दिन मनरेगा की साइट पर मजदूरी करता मिला दूल्हा, तस्वीर का स्क्रीनशॉट भी वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsGroom found working as labourers at MGNREGA site on his wedding day screenshot photo also goes viral

गड़बड़झाला: शादी के दिन मनरेगा की साइट पर मजदूरी करता मिला दूल्हा, तस्वीर का स्क्रीनशॉट भी वायरल

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज ब्लॉक में जॉब कार्डधारक युवक की जिस दिन शादी थी, उस दिन उसे मजदूर बना दिया। वह शादी की रस्में निभा रहा था और मनरेगा की साइट पर मजदूरी करता मिला।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)Sat, 3 May 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
गड़बड़झाला: शादी के दिन मनरेगा की साइट पर मजदूरी करता मिला दूल्हा, तस्वीर का स्क्रीनशॉट भी वायरल

यूपी में रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा योजना में धांधली का नया किस्सा सामने आया है। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज ब्लॉक में जॉब कार्डधारक युवक की जिस दिन शादी थी, उस दिन उसे मजदूर बना दिया। वह शादी की रस्में निभा रहा था और मनरेगा की साइट पर मजदूरी करता मिला। पोर्टल पर अपलोड युवक की तस्वीर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल स्क्रीनशॉट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

डुमरियागंज क्षेत्र के गरदहिया गांव निवासी गोपाल मनरेगा में जॉब कार्डधारक है। गत 30 अप्रैल को उसका विवाह था, बारात बढ़नी कोल्डस्टोरेज गांव गई थी। पूरे दिन गोपाल दूल्हे के रूप में शादी की रस्मों में शामिल रहा। वहीं गांव में चल रहे विकास कार्य में उसकी हाजिरी भी लगा दी गई‌। गांव में चकरोड पटाई के कार्य की जियो टैगिंग में उसके शामिल होने का पुराना फोटो और नाम के साथ कार्य पूर्ण वाला मस्टररोल अपडेट कर दिया गया।

इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बारे में ग्राम प्रधान वसीम का कहना है कि मनरेगा योजना से जुड़े कर्मचारी से गलत हुई है। ममले में जो भी उच्चाधिकारियों का आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा। वहीं बीडीओ कुमार कार्तिकेय मिश्र ने कहा कि मामले की जांच कराकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।