तीन मण्डलों का गोरखपुर में रोजगार मेला 9 को
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन एवं सेवा योजना विभाग की ओर से 9 फरवरी को गोरखपुर में मण्डल स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में...
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन एवं सेवा योजना विभाग की ओर से 9 फरवरी को गोरखपुर में मण्डल स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले इस मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मेले में तीन मंडलों के करीब 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।
रोजगार मेले में गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मण्डल के सभी जिलों के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण लेने वाले एवं सेवायोजन विभाग में पंजीकृत बेरोजगार शामिल होंगे। इसके अलावा दसवीं से स्नातक तक शिक्षा ग्रहण करने वाले सामान्य छात्र भी शामिल हो सकेंगे। बुधवार तक सेवायोजन कार्यालय एवं आईटीआई में इस रोजगार मेले के लिए करीब आठ हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण करा लिया था। बुधवार को कौशिल विकास मिशन के मिशन निदेशक कुणाल सिलकू, डीएम के विजयेंद्र पांडियन, सीडीओ हर्षिता माथुर, एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर डॉ. संजीव दीक्षित, संयुक्त निदेशक आईटीआई राजेश राम ने गोरखपुर विश्वविद्यालय का दौरा किया।
इन भवनों में लगेगा मेला : रोजगार मेला के लिए दीक्षा भवन, गृह विज्ञान भवन एवं वाणिज्य संकाय भवन में रोजगार मेला आयोजित होगा। बुधवार को अधिकारियों ने निरीक्षण कर जरूरी जानकारियां भी एकत्र की। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अब तक 65 कंपनियों ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने अपनी ओर से 8 हजार रिक्तियां दी हैं। इन कंपनियों ने 8 हजार रुपये से 13 हजार रुपये तक का शुरुआती वेतन आफर किया है।
अभ्यर्थी यहां कराएं पंजीकरण
गोरखपुर, बस्ती एवं आजमगढ़ मण्डल के सभी जिलों के आईटीआई एवं सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पंजीकरण करा सकते हैं। यह पंजीकरण 8 फरवरी की शाम तक चलेगा।
जिलों से बसों से आएंगे अभ्यर्थी
रोजगार मेले में आने के लिए शासन के निर्देश पर सभी जिलों में बसों का इंतजाम अभ्यर्थियों की संख्या के मुताबिक किया गया है। गोरखपुर जिले में अभ्यर्थी रोजगार मेला में अपने साधन से शामिल होंगे। जबकि गोरखपुर मण्डल के अन्य जिलों समेत बस्ती एवं आजमगढ़ मण्डल से पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के संयोजन में बसों से आएंगे। अभ्यर्थियों को नाश्ता और भोजन कराने की भी व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।