निबंधित अवकाश में स्कूलों में लटकता रहा ताला
Gorakhpur News - चौरीचौरा में डीएम के आदेश के बावजूद परिषदीय स्कूलों में ताले लगे रहे। सरदारनगर और ब्रह्मपुर ब्लॉक में अधिकांश स्कूल बंद पाए गए। शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। कई स्कूलों में...

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। परिषदीय स्कूलों को होली के त्योहार के बाद 15 मार्च के अवकाश को डीएम ने निरस्त कर दिया था। निरस्त होने के बाद भी सरदारनगर ब्लॉक के 99 प्रतिशत स्कूलों में ताला बंद रहा। सरदारनगर ब्लॉक में दिन में 11.30 बजे पड़ताल किया गया तो आमकोल गांव के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ताला लटका हुआ था। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय टेलहनापार, गगड़ा, भौवापार, सरैया, डुमरी कोर्ट, बसडीला सहित सभी स्कूलों में ताला लटका रहा। जबकि, डीएम के निर्देश पर स्कूल को खुलना था और बच्चों की पढ़ाई करानी थी, लेकिन अनुबंधित अवकाश पर स्कूल के शिक्षक मौज काटते रहे। यही हाल ब्रह्मपुर ब्लॉक का भी रहा।
ब्रह्मपुर ब्लॉक के भी स्कूलों में ताला बंद रहा और स्कूलों में सन्नाटा पसरा हुआ था। इसके अलावा सरदारनगर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक संसाधन केंद्र का कार्यालय भी बंद था। जबकि, बीईओ ने शिक्षकों के ग्रुप में छुट्टी निरस्त होने का आदेश भी डाला था। बीईओ सरदार नगर जितेंद्र कुमार ने बताया कि सूचनाओं और छुट्टी को लेकर भ्रम हुआ था। इसके बाद भी स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए थे। खोराबार प्रतिनिधि के अनुसार खोराबार क्षेत्र के स्कूलों में भी ताला लटकता नजर आया।
गोरखपुर-देवरिया मार्ग के सामने बीआरसी कम्पाउन्ड के अंदर प्राथमिक विद्यालय जंगल सिकरी खोराबार बंद पाया गया। खजनी प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के 90 फीसदी स्कूल बंद पाए गए। घघसरा प्रतिनिधि के अनुसार तहसील क्षेत्र के पाली, पिपरौली व सहजनवा में अधिकांश परिषदीय विद्यालयों पर शिक्षक नहीं पहुंचे, जिसकी वजह से शनिवार को विद्यालय पर ताला लटका रहा। सहजनवा, पिपरौली और पाली क्षेत्र में 11 बजे से एक बजे के बीच में पड़ताल के दौरान क्षेत्र के माडर, पाली, घघसरा, मेहदिया, ठर्रापार, मांट प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व कम्पोजित विद्यालय बंद मिले। सहजनवा ब्लॉक के भगौरा, लुचुई, भीटी रावत, कहरवल विद्यालय बन्द मिला। पिपरौली ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय बनौङा, प्राथमिक विद्यालय पिपरौली द्वितीय समेत कई विद्यालय बंद मिले। शिक्षकों की घोर लापरवाही के कारण विद्यालय पर ताला लटका रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।