Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरPolice Crackdown on Fraudsters 67 Criminals Identified for Gangster Action in Gorakhpur

करोड़ों की ठगी के मास्टरमाइंड रुद्रांश..फर्जी डिग्री पैथोलॉजी गिरोह पर लगेगा गैंगस्टर

- 127 बदमाशों की पुलिस तैयार कर रही कुंडली, खुलेगी हिस्ट्रीशीट, लगेगा गैंगस्टर127 बदमाशों की पुलिस तैयार कर रही कुंडली, खुलेगी हिस्ट्रीशीट, लगेगा गैंग

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 16 Sep 2024 08:18 PM
share Share

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता फर्जी दस्तावेज पर 100 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले रुद्रांश और फर्जी डिग्री पर पैथोलॉजी संचालित करने वाले जैसे बदमाशों की पुलिस कुंडली तैयार कर रही है। इन सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जालसाजी, पशु तस्करी, लूट या फिर दूसरे अपराधों में शामिल बदमाशों की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर 67 बदमाशों को चिह्नित कर लिया गया है, जिनकी हिस्ट्रीशीट खोली जानी है। साथ ही 60 बदमाशों को गिरोहबंद करने की सूची भी तैयार कर ली गई है। जल्द ही बदमाशों पर पुलिस की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।

पेशेवर बदमाशों की निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट और उनके अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों को जब्त करने के लिए पुलिस की रिपोर्ट पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने 300 से अधिक गैंगस्टर केस दर्ज कराए है और बदमाशों को जेल में धकेला गया है। एसएसपी का मानना है कि नए केस आने पर पुलिस भी भूल जाती है, इसी वजह से ऐसे लोगों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। इस सूची में इन बदमाशों के नाम शामिल कर दिए गए हैं, जिस पर कार्रवाई तय है।

.....

फर्जी कागजात पर रुद्रांश ने लिया था ऋण

फर्जी कागजात पर आईसीआईसीआई बैंक से रुद्रांश ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण लिया था। उसने बैंक से अपने ट्रक ड्राइवर को लोन दिला दिया था। उसके इस काम में दो अन्य लोग भी मददगार थे, जिनके खिलाफ पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अब गैंगस्टर की प्रक्रिया की जा रही है।

...

अलाउद्दीन गिरोह पर जल्द दाखिल होगी चार्जशीट

फर्जी तरीके से डॉक्टरों की डिग्री का इस्तेमाल कर पैथोलॉजी खोलने वाले गिरोह के सरगना कुशीनगर के अलाउद्दीन की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। एसएसपी ने गुलरिहा पुलिस को जल्द से जल्द इस मामले में फरार आरोपित को कोर्ट से भगौड़ा घोषित कराने का निर्देश दिया है, ताकि इनाम और गिरफ्तारी जल्द हो सके। अगर वह नहीं मिला तो भी पुलिस भगौड़ा करके चार्जशीट करेगी, ताकि गैंगस्टर की कार्रवाई कर उसके अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति पर कार्रवाई हो सके।

पुलिस लगातार बदमाशों पर गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई कर रही है। 67 पेशेवर बदमाशों को चिह्नित किया गया है, जिनकी हिस्ट्रीशीटर खुलनी है। इसी तरह 60 गिरोह भी चिह्नित कर लिया गया है, जिनमें शामिल बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

-डॉ. गौरव ग्रोवर, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें