Murder in Gorakhpur Youth Beaten to Death After Dispute गोरखपुर में तिलक समारोह में पीट-पीटकर युवक की हत्या, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMurder in Gorakhpur Youth Beaten to Death After Dispute

गोरखपुर में तिलक समारोह में पीट-पीटकर युवक की हत्या

Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता झंगहा इलाके में नदुआज्ञानपार के पुछियहवा टोला में

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 15 May 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में तिलक समारोह में पीट-पीटकर युवक की हत्या

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता झंगहा इलाके में नदुआज्ञानपार के पुछियहवा टोला में 20 नंबर बोरिंग के पास एक युवक की बुधवार की देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान इसी गांव के काली टोला निवासी धीरज निषाद (22) उर्फ विधायक पुत्र मुखलाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि धीरज एक तिलक के कार्यक्रम में गया था। वहीं किसी बात को लेकर विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में उसे चोटें आयीं, जिससे मौत हो गई। घरवालों का कहना है कि रात 11 बजे के आसपास दो युवक घर आए और धीरज को बुलाकर अपने साथ ले गए।

इसके लगभग डेढ़ घंटे बाद गांव के ही कुछ लड़कों ने बताया कि विधायक का 20 नंबर बोरिंग पर झगड़ा हो गया है। जब घरवाले पहुंचे तो वह खून से लतफथ था। उसे ब्रह्मपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। धीरज टाइल्स लगाने का काम करता था। करीबियों पर घरवालों को शक मृतक के परिजनों को उसके कुछ मित्रों पर संदेह है। हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। घटना स्थल का भी निरीक्षण किया गया। घरवालों को संदेह है कि जो लोग धीरज को साथ लेकर गए हैं, उन्होंने ही वारदात की है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल जैसे ही घर के लोगों को इस बात की सूचना मिली कि धीरज का झगड़ा हो गया है। वे 20 नंबर बोरिंग की ओर गए। वहां धीरज खून से लथपथ बेहोश पड़ा था। आनन-फानन में उसे ब्रह्मपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धीरज के मौत की बात सुनते की घर में कोहराम मच गया। मृतक की मां लालती देवी, भाभी रंजना, बहन संख्या का रो-रो कर बुरा हाल है। वह अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस उन लोगों की तलाश में जुट गई है, जो धीरज को बुलाकर अपने साथ ले गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।