नालों के स्लैब पर अतिक्रमण और नालियों में कूड़ा फेंकने वालों पर करें जुर्माना
Gorakhpur News - सचित्र 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर आयुक्त ने शनिवार को बक्शीपुर रोड से लेकर सुमेर सागर तक नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। नालों के स्लैब पर अतिक्रमण, कूड़ा फेंकने और सफाई में लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को चालान और साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। सुबह 7 बजे नगर आयुक्त ने पहले बक्शीपुर रोड स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय के सामने चल रहे नाला सफाई कार्य का जांचने पहुंचे। इस दौरान पाया गया कि नाले पर रखे स्लैब पर लोगों ने गुमटी व ठेले लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। इस पर चालान की कार्रवाई का निर्देश दिया।
सुमेर सागर स्थित टिन घर पुलिया के पीछे चल रहे सफाई कार्य के निरीक्षण के दौरान रामलीला मैदान की जमीन पर गिट्टी व बालू रखा मिला। नगर आयुक्त ने इसे हटवाने का आदेश दिया। यहां दो स्थानों पर नाले की दीवार क्षतिग्रस्त मिली, जिसकी तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिया गया। यह भी पाया गया कि स्थानीय लोग नाले में कूड़ा फेंक रहे हैं। नगर आयुक्त ने ऐसे लोगों की पहचान कर चालान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। सुमेर सागर पोखरी के निरीक्षण के दौरान नाले में भारी मात्रा में प्लास्टिक और कूड़ा जमा मिला। नगर आयुक्त ने जोनल सैनिटरी अधिकारी को डाउनस्ट्रीम से सफाई शुरू कराने के लिए कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।