ट्रेडिंग के जाल में फंसकर युवक से गंवा दिए 9.50 लाख रुपये
Gorakhpur News - - हिंदी बाजार के मोहम्मद शहाब ने साइबर अपराध थाने में दर्ज कराया केस[18:29, 17/5/2025] Ht Vivek: दो साल से किराये पर कमरा लेकर रह रही युवती के साथ मका

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता राजघाट इलाके के हिंदी बाजार निवासी मोहम्मद शहाब को ट्रेडिंग के जाल में फंसाकर 9.50 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। मो. शहाब की तहरीर पर साइबर अपराध थाने में अज्ञात पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच कर रही है। मो. शहाब ने तहरीर देकर बताया कि मेरे व्हाट्सएप नंबर को ऑस्क इन्वेस्टमेंट ग्रुप से जोड़ा गया। इसकी एडमिन प्रिया शर्मा थी। वह समय-समय पर व्हाट्सएप कर ट्रेडिंग करने के लिए कई तरह के ऑफर बताकर प्रभावित करती रहती थी। उसकी बातों पर विश्वास कर 16 अप्रैल 2025 को उसके दिए लिंक पर यूपीआई के माध्यम से 50 हजार रुपये ट्रेडिंग के लिए भेज दिए।
जो बढ़कर 54 हजार रुपये हो गए। उसी एप के माध्यम से मैंने चार हजार रुपये निकाले। इसके बाद 29 अप्रैल तक मुझसे लगातार अलग-अलग दिनों में कुल 9.50 लाख रुपये जमा कराए गए। मैंने अपने और पत्नी के खाते से यह रकम भेजी थी। इसे निकालने के लिए मुझसे 15 प्रतिशत और रुपये जमा करने के लिए कहा गया। तब मुझे साइबर जालसाजी का अहसास हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।