Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Good news for teachers doing duty UP Board examination Yogi government will increase remuneration fees

यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, पारिश्रमिक शुल्क बढ़ाएगी योगी सरकार

  • यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक बढ़ाने के बाद सरकार अब जल्द ही बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी करने वाले शिक्षकों का पारिश्रमिक बढ़ाएगी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताThu, 16 Jan 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक बढ़ाने के बाद सरकार अब जल्द ही बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी करने वाले शिक्षकों का पारिश्रमिक बढ़ाएगी। परीक्षा ड्यूटी को लेकर शिक्षकों के बढ़ते आनाकानी एवं पारिश्रमिक को लेकर उनकी नाराजगी को देखते हुए सरकार ने पारिश्रमिक में वृद्धि करने का निर्णय किया है।

दरअसल, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था जिस पर वित्त विभाग से उसका अभिमत भी मांगा गया है। वित्त की मंजूरी के बाद शासन इसे कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेज सकता है। अभी शिक्षकों को प्रति सीटिंग मात्र 20 रुपये पारिश्रमिक मिलता है जबकि परीक्षा शुल्क 100 से बढ़कर 600 रुपये तक पहुंच चुका है। परीक्षा शुल्क कई गुना बढ़ाए जाने के बाद भी पारिश्रमिक शुल्क नहीं बढ़ने से प्रदेश भर के माध्यमिक शिक्षकों में भारी नाराजगी है। वे महंगाई के अनुपात में काफी कम पारिश्रमिक मिलने से परीक्षा ड्यूटी करने में आनाकानी करने लगे हैं।

ये भी पढ़ें:BJP नेता की पिटाई में अखिलेश को दिखा पीडीए, VIDEO शेयर कर योगी सरकार को ऐसे घेरा

दूसरी तरफ शिक्षक संगठनों की ओर से भी पारिश्रमिक शुल्क बढ़ाए जाने की लगातार मांग की जा रही है जबकि परीक्षा ड्यूटी में दिए जाने वाले पारिश्रमिक में वृद्धि किए जाने का मुद्दा शिक्षक नेताओं की ओर से प्रदेश उच्च सदन (विधान परिषद) में भी कई बार जोर-शोर से उठाया जा चुका है। जिस पर सरकार की ओर से शीघ्र निर्णय किए जाने का आश्वासन भी कई बार दिया जा चुका है। ऐसे में भारी दवाब झेल रही सरकार ने पारिश्रमिक बढ़ाने का फैसला किया है।

शिक्षक नेताओं की मानें तो यूपी बोर्ड की परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था है और उस परीक्षा में काम करने वाले प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को जो पारिश्रमिक मिलना चाहिए महंगाई के अनुपात में नहीं मिल पा रहा जबकि सरकार ने परीक्षा शुल्क को पांच से छह गुना बढ़ा दिया है। वहीं व्यय भी 10 गुना तक बढ़ चुका है।

ये भी पढ़ें:जेवर एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों ओर विकसित होगा औद्योगिक गलियारा

बीते अक्तूबर में बढ़ा है बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचने का पारिश्रमिक

गत वर्ष 29 अक्तूबर को सरकार ने यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचने के पारिश्रमिक में वृद्धि करने का ऐलान किया था। उसी समय से परीक्षा ड्यूटी के पारिश्रमिक में भी बढ़ोत्तरी की मांग उठी थी। तभी कमजोर आर्थिक स्थित का हवाला देकर शीघ्र ही इस पर भी निर्णय किए जाने का आश्वासन दिया गया था। इसी के तहत सरकार ने अब बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के पारिश्रमिक में वृद्धि की कवायद शुरू की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें