Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav showed PDA in beating of BJP leader in Prayagraj, attacked Yogi government by sharing video

भाजपा नेता की पिटाई में अखिलेश यादव को दिखा पीडीए, VIDEO शेयर कर योगी सरकार को ऐसे घेरा

  • प्रयागराज में भाजपा नेता की पिटाई में अखिलेश यादव को पीडीए दिखा। भाजपा नेता मनोज पासी के वीडियो को शेयर कर योगी सरकार को घेरा है। हालांकि अखिलेश ने पोस्ट में मनोज पासी को भाजपा नेता नहीं बताया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के प्रयागराज में भाजपा नेता की पिटाई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पीडीए दिखा। उन्होंने योगी सरकार को घेरते हुए ऐक्स पर पोस्ट लिखा कि प्रयागराज के झूंसी में उप्र की प्रभुत्ववादी पुलिस ने क्या केवल इसलिए एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा क्योंकि उसका नाम ‘मनोज पासी’ है। उप्र में पीडीए समाज का व्यक्ति हमेशा ही भाजपा की प्रभुत्ववादी सोच का शिकार होगा, चाहे वह सत्ताघारी दल के साथ हो, तब भी।पीडीए की यही पुकार, अब नहीं सहेंगे अत्याचार! हालांकि अखिलेश यादव ने पोस्ट में मनोज को भाजपा नेता नहीं लिखा है।

आपको बता दें कि प्रयागराज में देररात भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज पासी को झूंसी थाने में पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर पीट दिया। इसकी जानकारी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हुई तो सभी ने थाने पर धरना दे दिया। डीसीपी नगर ने बताया कि चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बताया गया कि मनोज पासी अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को झूंसी थाने पहुंचे थे। उन्होंने एसओ पर गालीगलौज करने का आरोप लगाते हुए वहीं धरना दे दिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों ने मनोज को कमरे के अंदर ले जाकर उनके साथ मारपीट की। जब यह जानकारी अन्य कार्यकर्ताओं को मिली तो वे भी थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे।

मामले की जानकारी पर महापौर गणेश केसरवानी, विधायक दीपक पटेल, हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी निर्मला पासवान और सुरेंद्र चौधरी, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता थाने पहुंचे और धरने में शामिल हो गए। वे पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें निलंबित करने और जेल भेजने की मांग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:बिजली चोरी पर संभल में ऐक्शन, सांसद के अलावा 16 मस्जिदें और 2 मदरसे नामजद

डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन, भाजपाई कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अलाव जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। जिसके बाद डीसीपी ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने की बात कही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें