Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाWife Reveals Death by Road Accident Not Bull Attack in Dhanepur

सड़क दुघर्टना में हुई थी ग्रामीण की मौत

धानेपुर थाना क्षेत्र के रमगढ़वा निवासी फेरई की मौत सड़क दुघर्टना में हुई थी, ना कि सांड़ के हमले में। उसकी पत्नी प्रमिला देवी ने एफआईआर दर्ज कराई है। प्रमिला के अनुसार, 9 अगस्त को एक बाइक दुर्घटना में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 27 Aug 2024 11:07 AM
share Share

धानेपुर, संवाददाता। रमगढ़वा निवासी फेरई की सांड़ के हमले नहीं बल्कि सड़क दुघर्टना में मौत हुई थी। इस बात का खुलासा उसकी पत्नी ने करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि घटना के वक्त लोग सांड़ के हमले की बात कह रहे थे। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दूल्हापुर बनकट के मजरा रमगढ़वा के रहने वाले फेरई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी प्रमिला देवी के मुताबिक बीते 9 अगस्त को भवनियापुर निवासी मायाराम उसके घर आकर उसके पति फेरई को अपने साथ बाइक पर बिठाकर रामनगर बाजार ले गये थे। दिलाली पुरवा के पास पीछे से बाइक से आ रहे वीरेंद्र निवासी दिलाली पुरवा ने उसके पति के मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया था। जिससे पति को प्राण घातक चोटें आईं थी और उनके पति की मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि पहले लोगों ने सांड़ से हमले की बात बताई थी जिस पर पोस्टमार्टम कराया गया था। हालांकि अब मृतक की पत्नी ने सड़क दुघर्टना में मौत होने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है‌ जिस पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें