न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई
Gonda News - धानेपुर पुलिस ने परिवार न्यायालय के आदेश पर पूरबगली निवासी असगर अली के घर पर दबिश दी और बाइक व अन्य घरेलू सामान की कुर्की की। असगर अली लगभग दो साल से फरार था। पुलिस ने 15 हजार रुपए से अधिक मूल्य के...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 30 April 2025 07:11 PM

धानेपुर, संवाददाता। परिवार न्यायालय के आदेश पर धानेपुर पुलिस ने पूरबगली निवासी एक व्यक्ति के यहां दबिश देकर बाइक सहित अन्य घरेलू उपयोगी सामानों की कुर्की की है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि परिवार न्यायालय की ओर से पूरबगली निवासी असगर अली के यहां पर दबिश देकर कुर्की की कार्रवाई की गई है। बताया कि तकरीबन दो साल से वह फरार चल रहा है। आदेश के क्रम में बुधवार को उपनिरीक्षक परशुराम सिंह व रुदल दूबे सहित टीम ने आरोपी के घर से बाइक, बर्तन सहित 15 हजार रुपए से अधिक मूल्य की बीस सामानो़ की कुर्की की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।