Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाFlood Threat Looms as Saryu River Levels Surge Due to Heavy Discharge from Barrages

गोण्डा-सरयू के पानी से घिरने लगे कई गांव, नावें लगाई गईं

नबाबगंज में बैराजों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। अयोध्या के नए घाट पर नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिससे प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 14 Sep 2024 12:55 PM
share Share

नबाबगंज, सवांददाता। बैराजे से छोड़े जा रहे भारी मांत्रा में पानी से सरयू ने फिर से रफ्तार पकड़ लिया है। जिसके चलते तटीय क्षेत्र के दर्जनो गांवो पर बाढ का संकट मंडराने लगा है। बीते चौबीस घंटो में जलस्तर में बहुत ही तेज गति से 50 सेमी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है । शनिवार के भोर तीन बजे अयोध्या के नये घाट पर लगे मीटर गेज पर नदी खतरे के निशान को पार कर गई, शाम 4 बजे केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार सरयू का जलस्तर 92.860 मीटर दर्ज किया गया जो लाल निशान से 13 सेमी ऊपर का है। नदी के जलस्तर में धीमे गति से बढोत्तरी होने का रूझान है। ब्यौदा माझा, दत्तनगर, साकीपुर, गोकुला, तुलसीपुर माझा, माझाराठ, जैतपुर, दुल्लापुर, दुर्गागंज, महेशपुर गांव के अनेक मजरे बाढ के पानी से घिरने लगे है। जलस्तर में हो रही तीव्र गति के वृद्धि से राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस विभाग भी अलर्ट हो गया है। शुक्रवार को पुलिस विभाग द्वारा लोगों को अलर्ट रहने का सूचना प्रसारित किया गया तथा आपात स्थिति में सहयोग के लिए थाने के सीयूजी नंबर पर काल किए जाने का आग्रह भी किया गया। तहसील प्रशासन द्वारा टीमें ब्यौदा माझा मे 6, दत्तनगर मे 10 और साकीपुर गांव मे 5 नावें राहत कार्यो मे लगा दी गई है। सभी बाढ चौकियों को अलर्ट मोड़ पर कर दिया गया है।

बैराजो का डिस्चार्ज ला रही आफत : बैराजों से बीते दो दिनों से हो रही भारी मात्रा में डिस्चार्ज से शान्त हो रही सरयू में फिर से ऊफान आ गया है। बीते दो दिनों में प्रतिदिन पांच लाख क्यूसेक के आसपास बैराजों से घाघरा में छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते भारी बाढ का संकट उत्पन्न हो गया है। भारी मात्रा में पानी छोड़ दिए जाने से बीते चौबीस घटें मे नदी के चलस्तर में 3 से 5 सेमी प्रतिघटें के रफ्तार से बढोत्तरी दर्ज की गई। शनिवार को छोड़े गए पानी से अगले एक दो दिन में जलस्तर के लगातार बढने रहने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें