Fatal Bike Collision in Devaria One Seriously Injured Later Dies दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत, एक की मौत, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsFatal Bike Collision in Devaria One Seriously Injured Later Dies

दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत, एक की मौत

Gonda News - अलावल देवरिया में गोंडा उतरौला रोड पर सालपुर के पास दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 17 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत, एक की मौत

अलावल देवरिया, संवाददाता। थाना कोतवाली देहात के गोंडा उतरौला रोड पर सालपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सालपुर चौकी इंचार्ज रामप्रकाश चंद्र ने बताया कि शनिवार की दोपहर बाद सुनील गुप्ता उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र सेवाराम निवासी सादुल्लाह नगर जिला बलरामपुर बाइक से गोंडा की ओर जा रहा था । बताया जा रहा है कि सामने से दूसरा बाइक सवार बहुत ही अनियंत्रित गति से आ रहा था और सालपुर से बाहर सरयू नहर के पास दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई ।

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की टक्कर इतनी जोर थी कि एक बाइक सवार सड़क पर बनी रेलिंग से उछलकर सरजू नहर में जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बाहर निकाला गया और तुरंत इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । दूसरा मोटरसाइकिल सवार मौके से भाग निकला जो मोतीगंज थाना क्षेत्र के बेसहूपुर का बताया जा रहा है। फिलहाल अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है पता लगाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।