सीतापुर के युवक का पेड़ में फंदे से लटकता मिला शव
Ghazipur News - जंगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शहर कोतवाली के गाजीपुर-मऊ मार्ग पर अंधउ हवाई पट्टी के

जंगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शहर कोतवाली के गाजीपुर-मऊ मार्ग पर अंधउ हवाई पट्टी के पास जामुन के पेड़ में फंदे के सहारे एक युवक का शव लटकता हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की लेकिन कोई शिनाख्त नहीं कर सका। शव उतारने पर पास में मिले मोबाइल से फोन करने पर पता चला की युवक सीतापुर का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार अंधउ हवाई पट्टी के पास जामुन के पेड़ पर शुक्रवार की सुबह युवक का शव देखकर सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और तलाशी ली तो उसके पास से एक मोबाईल फोन और एक छोटा बैग बरामद हुआ। प्रारंभिक पता चला कि युवक ने पारिवारिक कलह में आत्महत्या की है। उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया की युवक सीतापुर जिले के शिवपुरवा निवासी कोविद कुमार पुत्र चंद्रिका कुमार है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतित हो रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का असली कारण पता चल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।