Scrutiny Fee Guidelines Announced for Students in Ghazipur 19 मई तक स्क्रूटनी के लिए छात्र करें आवेदन, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsScrutiny Fee Guidelines Announced for Students in Ghazipur

19 मई तक स्क्रूटनी के लिए छात्र करें आवेदन

Ghazipur News - गाजीपुर के डीआईओएस भाष्कर मिश्रा ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि स्क्रूटनी शुल्क 500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र होगा। इच्छुक अभ्यर्थी कोषागार कार्यालय में चालान के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 13 May 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
19 मई तक स्क्रूटनी के लिए छात्र करें आवेदन

गाजीपुर, संवाददाता। डीआईओएस भाष्कर मिश्रा ने बताया है कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिया है। उन्होने कहा कि इसकी जानकारी सभी छात्रों को होनी चाहिये। परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी शुल्क चालान के माध्यम से जमा होगा। उन्होने बताया कि बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि स्क्रूटनी शुल्क 500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र की दर से (लिखित एवं प्रयोगात्मक खंड के लिए अलग-अलग) निर्धारित है। स्क्रूटनी से संबंधित आवश्यक निर्देश भी परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध हैं। स्क्रूटनी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिन विषयों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनके लिए निर्धारित शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार कार्यालय में जमा करेंगे।

इसके बाद ऑनलाइन भरे स्क्रूटनी आवेदन के विवरणों को डाउनलोड कर उसके प्रिंट आउट के साथ स्क्रूटनी के लिए जमा किए गए शुल्क के मूल चालान पत्र को उसके सत्यापन के लिए आवेदन की हार्डकॉपी के साथ संलग्न कर उसे रजिस्टर्ड डाक से परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को निर्धारित तिथि 19 मई तक भेज देंगे। डीआईओएस ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय को सीधे, कूरियर अथवा डाक के माध्यम से प्रेषित कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार होगा। वहीं 19 मई के बाद जमा किए गए चालान के साथ प्रेषित स्क्रूटनी के आवेदन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होगी। इसके लिए संबंधित परीक्षार्थी ही उत्तरदायी होंगे। इसलिए निर्धारित तिथि तक निर्देशानुसार कार्य पूरा कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।