Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरGhazipur University Extends Admission Deadline to September 30 for Various Courses

30 तक राजर्षि टंडन में प्रवेश के लिए कर सकते हैं आवेदन

गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला महाविद्यालय में संचालित राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के केंद्र

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 18 Sep 2024 06:50 PM
share Share

गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला महाविद्यालय में संचालित राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के केंद्र समन्वयक डा. शिव कुमार ने बताया कि प्रवेश की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गयी है। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षिक सत्र जुलाई 2024 - 25 में सभी कक्षाओं एवं पाठ्यक्रमों में प्रवेश का यह अंतिम अवसर हैं। इस तिथि के बाद किसी भी सत्र का कोई भी प्रवेश अनुमन्य नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि 15 से अधिक विषयों में एमए, राजनीति विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, समाज शास्त्र, समाज कार्य, उर्दू , संस्कृत विषयों तथा एकल विषय संस्कृत, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी आदि सामाजिक विज्ञान तथा विभिन्न प्रकार के रोजगार परक डिप्लोमा-प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश जारी है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार छात्र नियमित पाठ्यक्रमों में अध्ययन करते हुए मुक्त विश्वविद्यालय से डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम एक साथ कर सकते हैं। अर्थात भी किसी नियमित कोर्स को पढ़ते हुए मुक्त विश्वविद्यालय से कोई दूसरा डिग्री या डिप्लोमा कोर्स एक साथ कर सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए केंद्र समन्वयक पर संपर्क कर सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें