Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरGanga River Water Level Rises Alarmingly in Ghazipur Flood Risks Increase

खतरा बिंदु पार कर गई गंगा, बाढ़ का खतरा

गाजीपुर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जो खतरे के निशान को पार कर गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, जलस्तर 63.410 मीटर तक पहुंच गया है। इससे निचले इलाकों में किसानों की फसलें डूबने लगी हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 16 Sep 2024 08:14 AM
share Share

गाजीपुर। गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिले में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गई है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार की सुबह दस बजे गाजीपुर में गंगा का जलस्तर 63.410 मीटर दर्ज किया गया। गंगा का पानी एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रही है l पिछले सप्ताह गंगा का जलस्तर घटा था जिससे लोगों को राहत मिली थी। लेकिन एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर बढ़ने से जमानियां के पक्का घाट की छठवा गोलंबर में करीब पानी पहुंच गया है। लगातार गंगा नदी बढ़ाव के चलते निचले इलाके में किसानों की फसल डूब गई है। देवरिया, सबलपुर, रघुनाथपुर, मथारा के गंगा किनारे के किसानों द्वारा पैदावार के लिए खेतों में बोई गई फसल पानी में डूबने लगी है। तेज रफ्तार से गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाके के लोगों में दहशत पैदा होने लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें