अमेठी-भाले सुल्तान में अखिलेश यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Gauriganj News - अमेठी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा शहीदों के प्रति अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में भाले सुल्तान स्थित शहीद स्मारक पर बड़ा प्रदर्शन हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने मिलकर...

अमेठी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लगातार शहीदों के प्रति की जा रही अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में आज भाले सुल्तान स्थित शहीद स्मारक पर एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में भाजपा अमेठी के जिला मंत्री अतुल सिंह, मनीष पाठक, आशु मिश्र सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा देश के शहीदों का अपमान किया जाना बेहद निंदनीय है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी ने मांग की कि अखिलेश यादव सार्वजनिक रूप से शहीदों और उनके परिवारों से माफी मांगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।