Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAudit Begins for Financial Transparency in Amethi s Government Schools
10 परिषदीय विद्यालयों में ऑडिट शुरू
Gauriganj News - अमेठी में परिषदीय विद्यालयों के आय व्यय की जानकारी के लिए आडिट शुरू हुआ है। एमडीएम, चहारदीवारी, दिव्यांग शौचालय और अन्य कार्यों के लिए जारी किए गए पैसों का शोशल आडिट किया जा रहा है। बुधवार को 10...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 16 April 2025 06:37 PM

अमेठी। परिषदीय विद्यालयों में आय व्यय की जानकारी लेने के लिए आडिट शुरू हुआ है। अमेठी विकास खंड में एमडीएम, चहरदीवारी, दिव्यांग शौचालय व अन्य कार्यों के लिए स्कूलों को जारी किए गए पैसों का शोशल आडिट विभाग द्वारा कराया जा रहा है। बुधवार को देवीपाटन द्वितीय, अमेठी द्वितीय, सराय खेमा, गंगौली, बारीपुर डाढ़ी, रामदैपुर सहित 10 परिषदीय विद्यालयों में टीम आडिट करने पहुंची तो हड़कंप मच गया। खण्ड शिक्षाधिकारी पूजा देवी ने बताया कि विकास खंड के 10 विद्यालयो का एक साथ आडिट किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।