अमेठी-बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन सतर्क
Gauriganj News - अमेठी में बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरती है। डीएम संजय चौहान के निर्देश पर वन विभाग कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है, जो...

अमेठी। पक्षियों से फैलने वाली संक्रामक बीमारी एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। डीएम संजय चौहान के निर्देश पर वन विभाग कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जहाँ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त, तहसीलवार रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है, जो किसी भी संदिग्ध सूचना पर तुरंत कार्रवाई करेंगी। इन टीमों में पशुपालन विभाग को नोडल विभाग के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासन की अपील है कि यदि किसी स्थान पर पक्षियों की असामान्य मृत्यु या बीमारी देखी जाए, तो तुरंत कंट्रोल रूम या संबंधित अधिकारियों को सूचित करें ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।