इलाज के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
Gauriganj News - अमेठी में एक नवजात बच्चे की मौत पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। बच्चे को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस और अस्पताल के...

अमेठी, संवाददाता। जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में इलाज के दौरान एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बाद में अधिकारियों के समझाने पर शांत हुए परिजन शव को लेकर घर चले गए। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बरियापुर गांव निवासी अजय तिवारी की पत्नी महिमा तिवारी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 14 मई की रात स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। शुक्रवार को बच्चे की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण कुमार ने जांच के बाद डॉक्टर ने नवजात को एसएनसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू किया।
लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस और अस्पताल के डाक्टरों ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। एसएचओ गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि परिजन पोस्टमॉर्टम कराने को तैयार नहीं थे और बिना तहरीर दिए शव लेकर चले गए। वहीं सीएमएस डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया था। लेकिन उसकी मौत हो गई। इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।