Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gangrape of a class 9 student in Gonda two accused youths arrested

गोंडा में कक्षा 9 की छात्रा के साथ दरिंदगी, गैंगरेप के आरोपी दो युवक गिरफ्तार

  • यूपी के गोंडा जिले में कक्षा नौ की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई हे। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप, पाक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस किया है। शर्मनाक हरकत करने वाले आरोपी दरिंदे दो युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 06:40 AM
share Share
Follow Us on
गोंडा में कक्षा 9 की छात्रा के साथ दरिंदगी, गैंगरेप के आरोपी दो युवक गिरफ्तार

गोंडा में नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 9वीं की छात्रा के साथ दरिंदगी की शर्मनाक घटना सामने आई है। रेलवे लाइन के पास खड़ी होकर दोस्त से बात रही छात्रा को दूसरे युवक ने निशाना बनाया। उसने किशोरी के दोस्त को बलात्कार करने पर मजबूर करने के साथ खुद भी दरिंदगी को अंजाम दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप, पाक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के स्थित एक गांव की नवीं की छात्रा के साथ दो लड़कों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का शर्मनाक आरोप लगा है। छात्रा के पिता ने नगर कोतवाली में सोमवार को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित की 15 वर्षीय एक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। वह काफी समय से परेशान दिख रही थी। पिता ने जब कारण पूछा तो पूछा तो उसने रोते हुए बताया कि वह संदीप से फोन पर बात करती थी। उसने बताया कि दो फरवरी की शाम रेलवे पटरी के पास उस लड़के से बात कर रही थी। उसी दौरान उसका साथी विकास मिश्रा वहां आ गया। विकास बोला कि, आज तुम लोगों को पकड़ लिया है। इसके बाद लड़की के दोस्त संदीप को दुष्कर्म करने पर मजबूर किया। यही नहीं आरोपी विकास ने भी छात्रा के साथ दरिंदगी की। इसके बाद दोस्त के साथ अश्लील फोटो भी बना लिए। उसके साथ मारपीट करने साथ किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इससे डरी-सहमी छात्रा घर लौट आई और किसी को कुछ नहीं बताया। उसने खाना-पीना भी बंद कर दिया और बीमार पड़ गई। पिता के बहुत पूछने पर उसने आपबीती बताई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ पीड़िता का मेडिकल कराया है। नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें