Yellow Day Celebration at Bal Vidya Mandir School Promotes Positivity and Creativity स्कूल में बच्चों ने मनाया यलो डे उत्सव, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsYellow Day Celebration at Bal Vidya Mandir School Promotes Positivity and Creativity

स्कूल में बच्चों ने मनाया यलो डे उत्सव

Gangapar News - गौहनिया। शनिवार को बाल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय करमा में ग्रीष्मावकाश से पूर्व यलो

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 17 May 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल में बच्चों ने मनाया यलो डे उत्सव

शनिवार को बाल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय करमा में ग्रीष्मावकाश से पूर्व यलो डे सेलिब्रेशन हुआ। छात्र-छात्राओं ने पीले वस्त्र पहनकर, पीले रंग के फल, फूल और खाद्य पदार्थों के साथ इस दिन को खास बनाया। छोटे बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सबा खान ने बताया कि पीला रंग सूर्य की चमक, ऊर्जा, ख़ुशी, सकारात्मकता और उम्मीद का प्रतीक है। इस दिन का उद्देश्य बच्चों में रंगों की पहचान बढ़ाना है। साथ ही उनके मन में रचनात्मकता और आनंद का संचार करना है। उन्होंने कहा कि पीला रंग सिखाता है कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयां आएं, हमें उजाला फैलाना चाहिए।

कार्यक्रम का आयोजन जूनियर कक्षाओं की शिक्षिकाओं ने किया। विद्यालय की प्रशासक शाहिदा किरमानी और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं में सुमन, एसके विंदू, विकास, वसुधा तिवारी, आफरीदा, यास्मीन, नुसरा, जीनत ने सहयोग किया। बच्चों ने इस दिन को उल्लास और उमंग के साथ मनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।