स्कूल में बच्चों ने मनाया यलो डे उत्सव
Gangapar News - गौहनिया। शनिवार को बाल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय करमा में ग्रीष्मावकाश से पूर्व यलो
शनिवार को बाल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय करमा में ग्रीष्मावकाश से पूर्व यलो डे सेलिब्रेशन हुआ। छात्र-छात्राओं ने पीले वस्त्र पहनकर, पीले रंग के फल, फूल और खाद्य पदार्थों के साथ इस दिन को खास बनाया। छोटे बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सबा खान ने बताया कि पीला रंग सूर्य की चमक, ऊर्जा, ख़ुशी, सकारात्मकता और उम्मीद का प्रतीक है। इस दिन का उद्देश्य बच्चों में रंगों की पहचान बढ़ाना है। साथ ही उनके मन में रचनात्मकता और आनंद का संचार करना है। उन्होंने कहा कि पीला रंग सिखाता है कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयां आएं, हमें उजाला फैलाना चाहिए।
कार्यक्रम का आयोजन जूनियर कक्षाओं की शिक्षिकाओं ने किया। विद्यालय की प्रशासक शाहिदा किरमानी और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं में सुमन, एसके विंदू, विकास, वसुधा तिवारी, आफरीदा, यास्मीन, नुसरा, जीनत ने सहयोग किया। बच्चों ने इस दिन को उल्लास और उमंग के साथ मनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।