बिजली कटौती पर फूटा गुस्सा, दिया धरना
Gangapar News - बिजली कटौती से परेशान लोग होलागढ़ में धरना दिए। लोगों ने अवर अभियंता मुरारी दुबे को ज्ञापन सौंपकर पांच सूत्री मांगें रखी। धरना की अगुवाई सुबोध तिवारी ने की, जिन्होंने आरोप लगाया कि जिम्मेदार फोन नहीं...

बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। रविवार को लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने धरना दिया और पांच सूत्री मांगों को अवर अभियंता मुरारी दुबे को ज्ञापन भी सौंपा। विद्युत उपकेंद्र होलागढ़ पर धरना की अगुवाई कर रहे सुबोध तिवारी ने बताया की इस उपकेंद्र पर कोई भी जिम्मेदार फोन नहीं उठाता है। आरोप लगाया कि अपने रोस्टर का अनुपालन न करते हुए गांव में मात्र आठ से 10 घंटे ही बिजली सप्लाई दी जाती है। दो-तीन घंटे कटौती ब्रेकडाउन के नाम पर की जा रही है। पूरे होलागढ़ में लोग बिजली कटौती से परेशान हैं। धरना देने के दौरान शिव शंकर मिश्रा, अजय मिश्रा, विद्यासागर तिवारी, अखिलेश शुक्ला, मिथिलेश कुमार, ब्रह्म प्रकाश तिवारी, जय प्रकाश पांडेय, योगेंद्र द्विवेदी, राजेश कुमार मिश्रा, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद असद, मोहम्मद रेहान सहित कई लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।