बिजली के पोल उखाड़े बिना ही कर दी राजमार्ग की मरम्मत
Gangapar News - मांडा। बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर स्थित मांडा खास बाजार में जगह जगह बिजली के
बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर स्थित मांडा खास बाजार में जगह जगह बिजली के पोल बिना सड़क किनारे करवाये पीडब्ल्यूडी ने सड़क काली कर दी। मध्य सड़क पर स्थित बिजली के पोल के चलते कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। खबरों के प्रकाशन के बाद अधिकारियों के दबाव में पीडब्ल्यूडी ने बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर स्थित भारतगंज से मांडा खास , कोरांव तक सड़क के गड्ढों को पाटकर,राजमार्ग काली कर दिया। सड़क मरम्मत और डामरीकरण के दौरान मानक का बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया। जल्दबाजी में मांडा खास बाजार में काली माँ चौराहे से पुराने बैरियर तक जगह जगह स्थित बिजली के पोल भी बिजली विभाग द्वारा किनारे कराने के लिए पीडब्ल्यूडी कर्मियों ने न तो बिजली विभाग को पत्र लिखा और न ही पोल किनारे कराने की जरूरत समझी।
पोल के दोनों ओर सड़क काली कर दी गयी। सड़क के बीच में स्थित बिजली के पोल के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा कोई संकेतक भी नहीं लगाया गया, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। इसके अलावा भारतगंज से कोरांव तक राजमार्ग के किनारे दोनों ओर पद यात्रियों के लिए फुटपाथ का चिंह भी न होने से घटनाएं बढ़ सकती हैं। मांडा खास बाजार में सड़क के बीच में बिजली के पोल जगह जगह होने से अक्सर लंबा जाम भी लगता है। तमाम सामाजिक संगठनों और ग्राम प्रधानों ने विभागीय अधिकारियों से मांडा खास बाजार में सड़क के बीच में स्थित बिजली के अविलंब सड़क के किनारे करवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।