Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारContinuous Rain Causes Flooding in Local Nala Villagers Face 15 km Detour

संपर्क मार्ग डूबा, कई गांव के लोग परेशान

बारा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात से लोनी नदी से लगा डढ़िया

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 19 Sep 2024 11:53 AM
share Share

क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात से लोनी नदी से लगा डढ़िया नाला का पानी भगदेवा से देवरा मार्ग पर भर गया है। इससे कई गांवों के लोगों को लगभग पंद्रह किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। भाजपा के पूर्व जिला मंत्री कुलदीप पाठक के अनुसार भगदेवा से बराडीह इटवा मार्ग का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया गया था। इटवा गांव के पूर्वी छोर पर लोनी नदी का डहिया नाला बहता है और लोनी नदी यहां से एक किमी पर टोंस में मिलती है। टोंस के बाढ़ के कारण लोनी और नाले में भी बाढ़ आ गई है। इससे जिगना, भगदेवा,बाराडीह, इटवा, देवरा आदि गांव के लोगों को नारीबारी, शंकरगढ़,चाकघाट या प्रयागराज जाने के लिए पंद्रह किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। इससे छात्र छात्राएं सहित सभी ग्रामीण परेशान हैं।

38 साल बाद भी नहीं बनी पुलिया

ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग पर 1986 में तत्कालीन ब्लाक प्रमुख दल बहादुर सिंह द्वारा आरईएस से पुलिया बनवाई गई थी किन्तु वह बहुत नीचे है। बाद में सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने करा दिया किन्तु पुलिया नहीं बनी।जन प्रतिनिधियों ने भी पत्राचार किया।जिगना के पूर्व प्रधान जीत बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिया न बनने से सामान्य बरसात में भी परेशानी हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें