Fisherman from UP dies under mysterious circumstances in Pakistan jail पाकिस्तान की जेल में यूपी के शख्स की संदिग्ध हालत में मौत, इस मामले में चार साल से था कैद, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsFisherman from UP dies under mysterious circumstances in Pakistan jail

पाकिस्तान की जेल में यूपी के शख्स की संदिग्ध हालत में मौत, इस मामले में चार साल से था कैद

जौनपुर के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स की पाकिस्तानी जेल में संदिग्ध हाल में मौत हो गई। वह पिछले चार साल से सात साथियों के साथ वहां बंद था। बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, जौनपुरThu, 17 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान की जेल में यूपी के शख्स की संदिग्ध हालत में मौत, इस मामले में चार साल से था कैद

यूपी के जौनपुर के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक मछुआरे की पाकिस्तानी जेल में संदिग्ध हाल में मौत हो गई। वह पिछले चार साल से सात साथियों के साथ वहां बंद था। बताया जा रहा है कि घुरहू ने आत्महत्या की है। परिवार को मंगलवार को सूचना दी गई परिजनों के अनुसार, घुरहू बिंद 2020 में गुजरात के ओखा बंदरगाह से समुद्र में मछली पकड़ने गया था।

घूरहू बंद साथ मछलीशहर क्षेत्र के ही छह और लोग थे। गलती से सभी देश की समुद्री सीमा पार कर गए। पाकिस्तानी सीमा में पहुंचने पर पाक तटरक्षकों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद कराची के जेल में बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जेल में घुरहू की मौत हो गई। भारतीय दूतावास के जरिए घटना की जानकारी मिलते ही मत्स्य विभाग की निरीक्षक संभाशी त्रिपाठी घुरहू के घर पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मत्स्य निदेशालय लखनऊ से दूरभाष पर सूचना मिली थी, जिसके बाद वह जांच के लिए मौके पर आईं।

ग्राम प्रधान मृत्युंजय बिंद के साथ उन्होंने मृतक की पहचान के लिए आधार कार्ड और फोटो लेकर संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि 17 अप्रैल को घुरहू का शव बाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लाया जाएगा और 18 अप्रैल को उसके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:अदालत पर है भरोसा, पुलिस पर नहीं; न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए बर्क
ये भी पढ़ें:वाराणसी गैंगरेप मामले में अब SIT करेगी जांच, आरोपियों के परिजनों ने लगाए आरोप

अरब सागर में सीमा लांघ गए थे सात मछुआरे

जानकारी के अभाव में मछुआरे गुजरात के अरब सागर में मछली पकड़ने के दौरान गलती से पाकिस्तान की सीमा में घुस गए थे। तभी से वहां की जेल में थे। इनके परिवार की माली हालत खराब है। मछलीशहर के सात मछुआरे गुजरात में रोजी रोटी के सिलसिले में समुद्र में मछली पकड़ने के काम में लगे थे। 8 फरवरी 2022 को मछली पकड़ने के दौरान ही जल सीमा की जानकारी के अभाव में उनकी नाव गलती से पाकिस्तान की सीमा में घुस गई। पाकिस्तानी सेना ने सातों मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बसिरहा गांव निवासी विनोद कुमार, घुरहू बिंद, बगल के गांव नंदापुर निवासी लालमणि बिंद, सुरेश कुमार बिंद गुड्डू, चौबेपुर घघरिया गांव के राजनाथ बिंद, सुरेश के रिश्तेदार मीरगंज थाना क्षेत्र के घाटमपुर निवासी मुलायम एवं धीरज बिंद पकड़े गए थे।