दोस्तों संग नहाने गया युवक नहर में डूबा
Firozabad News - शिकोहाबाद के छीछामई नहर पुल के पास एक युवक डूब गया। युवक, मोहित, गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता था और अपनी बहन के घर घूमने आया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव के कारण डूब गया। पुलिस...

शिकोहाबाद में गुरुवार को छीछामई नहर पुल के पास नहाते समय एक युवक डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की नहर में खोजबीन शुरू की। लेकिन युवक का सुराग नहीं लगा है। मोहित पुत्र गंगा सिंह निवासी कलहारी थाना जसराना गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। वह बुधवार को गुजरात से लौटकर आया था। वह अपनी बहन रेनू निवासी गैलरई थाना मक्खनपुर के घर घूमने आया था। गुरुवार को मोहित अपने दोस्त अतुल, रुपे के साथ नहर में नहाने के लिए छीछामई नहर पुल के पास आया था। नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया। युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव के चलते युवक पानी में समा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।