Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादWarning Issued to Homeowners Over Dangerous Building Collapse in Lohian Alley

शहर में जर्जर भवनों को लेकर जारी किए नोटिस

दक्षिण थाना के तहत गली लोहियान में एक जर्जर मकान की दीवार गिरने के मामले में सहायक नगर आयुक्त ने गृहस्वामियों को नोटिस जारी किया है। उन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने नोटिस का पालन नहीं किया, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 19 Sep 2024 07:15 PM
share Share

थाना दक्षिण के तहत गली लोहियान में बुधवार को एक जर्जर मकान की दीवार गिरने को लेकर सहायक नगर आयुक्त ने गुरुवार को दूसरा नोटिस जारी करते हुए उन्हें चेतावनी दी है। गृहस्वामियों को निर्देश दिए हैं कि यदि उन्होंने नोटिस का पालन नहीं किया तो नगर निगम कार्रवाई करेगा। सहायक नगर आयुक्त निहालचंद ने नोटिस जारी करते हुए मकान स्वामियों महेशचंन्द्र, राहुल दत्त बंसल, राकेश कुमार, प्रभात के अलावा किराएदार राकेश शर्मा को को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि वह अपने स्तर से जर्जर मकान को उतारने का कार्य शुरू कर दें। नोटिस में चेतावनी दी है कि यदि अचानक मकान के गिरने से कोई जनहानि अथवा अन्य कोई नुकसान होता है तो उसका उत्तरदायित्व उनका होगा। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को सहायक नगर आयुक्त के निर्देश पर अवर अभियंता विभोर कुमार की देखरेख में गली से जर्जर मकान के गिरे मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें